वाराणसी भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रसिद्ध नगर है.
इसे ‘बनारस’ और ‘काशी’ भी कहते हैं.
इसे हिन्दू धर्म में एक पवित्र नगर माना गया है और इसे अविमुक्त क्षेत्र कहा जाता है. इसके
अलावा बौद्ध एवं जैन धर्म में भी यह एक महत्वपूर्ण शहर है.
यह संसार के प्राचीन बसे शहरों में से एक है.
काशी नरेश (काशी के महाराजा) वाराणसी शहर के मुख्य सांस्कृतिक संरक्षक एवं सभी धार्मिक क्रिया-कलापों के अभिन्न अंग हैं .
वाराणसी की संस्कृति का गंगा नदी एवं इसके धार्मिक महत्त्व से अटूट रिश्ता है.
ये शहर वर्षों से भारत का, विशेषकर उत्तर भारत का सांस्कृतिक एवं धार्मिक केन्द्र रहा है.